लखनऊ। दक्षिण एशियाई हैण्डबॉल संघ के महासचिव व हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन (एएचएफ) के आर्गनाइजेशन व कम्पटीशन कमीशन का सदस्य चुना गया है।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के भी महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय की नियुक्ति एशियन हैण्डबॉल फेडरेशन के महासचिव मो.शफीक व कार्यकारी निदेशक डा. अहमद अबू अल-लैल ने 25 नवंबर, 2021 को जारी एक पत्र के माध्यम से की। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय अगले चार साल (2021-25) के लिए सदस्य बनाए गए है जो एशिया में हैण्डबॉल खेल को और बढ़ावा देने का काम करेगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बेहतर माहौल का सृजन करेगी।
इस नियुक्ति पर हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री ए.जगनमोहन राव व महासचिव डा.तेजराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को शुभकामनाएं दी।

दोनों ने विश्वास जताया कि उनके अनुभव से एशिया में हैण्डबॉल खेल को नए आयाम देने में मदद के साथ भारत में भी हैण्डबॉल खेल के लिए बेहतर माहौल बनाने का अवसर मिलेगा।
हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथ उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अलका दास व चेयरमैन डा.सुधीर एम बोबडे (आईएएस) के साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विराज सागर दास ने भी डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को बधाई दी।
वर्तमान में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष के साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के भी महासचिव है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
