Sunday - 7 January 2024 - 1:38 PM

महामारी से बचने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोज लेनी चाहिए येाग की डोज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर के डी सिंह बाबू स्टेडियम में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्य से लोगों ने जुड़कर योग अभ्यास किया।

शिविर के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव व उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडेय ने अपने आशीर्वचन में सभी को इस महामारी से बचने व बेहतर स्वास्थ्य के लिए रोज योग करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से लोग शारीरिक और मानसिक तनाव को नियंत्रित कर रहे है तो शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रोगी भी योग को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए।

वहीं अंतरराट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार यानी आज सुबह उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने भी योग किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

इस शिविर के आयोजन से पहले लखनऊ जिला योग एसोसिएशन ने गत एक जून से 21 जून तक ऑनलाइन फेसबुक लाइव से योग को सैकड़ो लोगों तक पहुंचाया जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों व योग प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से योग करवाया । इस शिविर के दौरान ऑफलाइन व आनलाइन माध्यम से योगाभ्यास किया जिसमें लखनऊ योग एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर एस हलवासिया व अध्यक्ष पवन सिंह चौहान भी ऑनलाइन जुड़े।

इस अवसर पर ,उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़़, यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव आनंद किशोर पाण्डेय, लखनऊ जिला योग एसोसिएशन की सचिव मालविका बाजपेई, कोषाध्यक्ष सत्यम अवस्थी, नेशनल रेफरी मोनिका बाजपेई, राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी संदीप पाल, राज्य स्तरीय खिलाड़ी रत्नेश सिंह, माही चौरसिया, रूमन राव, उत्कर्ष परोलिया, विकास, श्रेया सिंह,दुर्गेश सिंह भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com