जुबिली न्यूज डेस्क
वॉशिंगटन/ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़ने की वजह बताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रूथ” पर पोस्ट करते हुए कहा कि “मैक्रों को यह तक नहीं पता कि मैं जी-7 से क्यों निकला हूं, और मैं सीजफायर से भी बड़ी चीज़ पर काम कर रहा हूं।”

इससे पहले मैक्रों ने तंज कसते हुए कहा था कि ट्रंप इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की कोशिशों के लिए G7 समिट छोड़कर गए हैं।
‘मैक्रों पब्लिसिटी सीकर हैं’ – ट्रंप
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा:“प्रचार की चाह रखने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलत जानकारी फैलाई है। मैं जी-7 से इजरायल-ईरान युद्धविराम के लिए नहीं गया हूं। मैक्रों को कुछ पता नहीं है, और वो हमेशा गलत बोलते हैं।” ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर अमेरिका और फ्रांस के रिश्तों में खटास को उजागर कर दिया है।
ईरान को दी कड़ी चेतावनी
ट्रंप ने तेहरान के नागरिकों को शहर खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर सहमत हो जाता, तो यह संकट टल सकता था। उन्होंने कहा:“परमाणु डील अब ठहराव पर पहुंच गई है, और यदि ईरान पीछे नहीं हटा, तो संघर्ष और गहरा सकता है।”
ये भी पढ़ें-PM मोदी की कनाडा यात्रा पर संजय राउत का हमला, बोले- प्रधानमंत्री हुआ अपमान फिर भी…
G7 देशों ने इजरायल को दिया समर्थन
G7 देशों ने संयुक्त बयान में इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार बताते हुए पूरा समर्थन देने की बात कही है। साथ ही, ईरान को क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का प्रमुख कारण करार दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
