जुबिली न्यूज डेस्क
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. वो पत्नी मेलानिया ट्रंप और कैंपेन स्टाफ के साथ स्टेज पर पहुंचे.ट्रंप ने कहा, “हम अपने देश को उबारने में मदद करेंगे. ट्रंप ने कहा कि ये अमेरिका के लिए “स्वर्ण युग” होगा.उन्होंने कहा, “ये अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है. जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में सक्षम बनाएगी.”

बता दें, ट्रंप के कैंपेन का नारा था- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन. यानी अमेरिका को फिर से महान बनाना है. ट्रंप ने अपनी जीत की घोषणा कर दी है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है.ट्रंप ने कहा, “अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली बहुमत दिया है.”ट्रंप फ्लोरिडा के कैंपेन मुख्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने भीड़ से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वो पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि ये “उनकी ज़िंदगी के सबसे अहम दिन थे.”
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					