जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक की राजनीति इन दिनों हलचल में है। सियासी गलियारों में सीएम बदलने और नए नेतृत्व को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने एक बड़ा बयान दिया है।
गलुरु में इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डी.के. शिवकुमार ने कहा, “मैं इस पद पर हमेशा नहीं रह सकता।
अब तक मुझे साढ़े पांच साल हो चुके हैं, और मार्च में छह साल पूरे हो जाएंगे। कोई भी पद हमेशा के लिए नहीं होता।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस पद के लिए अब अन्य नेताओं को भी मौका मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस की फ्रंटलाइन लीडरशिप में बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं लीडरशिप में रहूंगा, आप चिंता न करें। मेरी कोशिश रही है कि अपने कार्यकाल में पार्टी के 100 ऑफिस बनवाऊं।”
डीके शिवकुमार 2020 में बने थे अध्यक्ष
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को मई 2020 में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि मई 2023 में उप-मुख्यमंत्री बनने पर उनका पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का इरादा था, लेकिन तब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने उन्हें कुछ समय तक पद पर बने रहने के लिए कहा।
सीएम पद को लेकर चल रही अटकलें
कर्नाटक में पिछले कुछ महीनों से सीएम पद को लेकर सियासी घमासान जारी है। यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल सकते हैं। जब कांग्रेस सरकार बनी थी, तब तय हुआ था कि पहले 2.5 साल सिद्धारमैया मुख्यमंत्री रहेंगे और उसके बाद 2.5 साल डी.के. शिवकुमार। अब सरकार अपना आधा कार्यकाल पूरा करने वाली है, जिसके चलते सीएम बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
