लखनऊ.स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली गयी लखनऊ जिला अंडर 17 आयु वर्ग शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर अभीष्ट खरे और अथर्व रस्तोगी के बीच गुइको पियानो ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई अथर्व ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए मात्र 22 चालों में मात लगाकर पूरा अंक हासिल कर सभी संभावित 5 अंकों में से 4.5 के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

अंक स्थिति इस प्रकार रही – अथर्व रस्तोगी 4.5 अंक प्रथम, अनिरुद्ध द्विवेदी, चिन्मय वाजपेयी, अक्षज़ श्रीवास्तव एवं शुभ श्रीवास्तव सभी 3.5-3.5 अंक क्रमशः दूसरे से पाचवें स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में पर्णिका गुप्ता प्रथम, सिमरन साधवानी द्वितीय तथा अदित्री मोदक तीसरे स्थान पर रहीं| चयनित खिलाड़ी आगामी 14 से 16 अप्रैल को नॉएडा में आयोजित होने वाली स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 17 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे|
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
