लखनऊ। यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 19वीं जिला/ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप आगामी 7 मई, 2023 को महानगर मंदिर मार्ग स्थित हार्नर कॉलेज में खेली जाएगी।
यूपी गुडविल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के महासचिव व आयोजन सचिव जावेद खान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 16 स्कूलों की टीमों से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।

आयोजन समिति की अध्यक्ष डा.माला मेहरा (प्रिसिंपल, हार्नर कॉलेज) ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में भाग लेन के लिए लखनऊ की टीम चयनित की जाएगी।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रजा हुसैन के अनुसार चैंपियनशिप में मुकाबलों की शुरुआत सुबह 8 बजे से हो जाएगी जबकि औपचारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा। इस चैंपियनयशिप में क्यूरगी श्रेणी में बालक व बालिका के सभी भार वर्गो में मुकाबले के साथ पूमसे के वर्गो में मुकाबले होंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				