
लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर में राजनीतिक घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच लोकसभा चुनाव में जहानाबाद और शिवहर सीट को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है।
तेज प्रताप यादव ने शनिवार को ऐलान कर दिया कि जहानाबाद सीट से उनके उम्मीदवार चंद्रप्रकाश आरजेडी उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल तेजप्रताप चाहते हैं कि उनके सहयोगी चंद्र प्रकाश को जहानाबाद से टिकट दिया जाए और अंगेश सिंह को शिवहर लोकसभा सीट से उतारा जाए। लेकिन ऐसा न होने पर तेज प्रताप ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है।
सूत्रों की माने तो चंद्र प्रकाश 24 अप्रैल को जहानाबाद सीट से अपना नामांकन करेंगे और तेज प्रताप चुनाव में उनका समर्थन करेंगे। इससे ये साफ है कि जहानाबाद लोकसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ तेज प्रताप यादव अपना प्रत्याशी उतारेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
