जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले चर्चित फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। उन पर एक युवती को एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पीड़िता के आरोप
पीड़िता का आरोप है कि सनोज मिश्रा ने तीन बार जबरन उसका गर्भपात कराया और फरवरी 2025 में उसे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
कैसे हुआ घटनाक्रम?
पीड़िता के अनुसार, 2020 में उसकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। तब वह झांसी में रह रही थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही, फिर 17 जून 2021 को सनोज मिश्रा ने उसे फोन कर झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। जब पीड़िता मिलने से इनकार करने लगी, तो आरोपी ने सुसाइड करने की धमकी दी, जिससे डरकर वह मिलने पहुंची।

18 जून 2021 को आरोपी ने दोबारा धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया और वहां से झांसी के एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा।
ये भी पढ़ें-कौन हैं निधि तिवारी, जो बनीं पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी
शादी और फिल्म में काम का झांसा
आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच दिया। इसके चलते पीड़िता मुंबई चली गई और वहां आरोपी के साथ रहने लगी। लेकिन वहां भी उसका शोषण जारी रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने न केवल मानसिक और शारीरिक शोषण किया बल्कि कई बार उसके साथ मारपीट भी की।
आगे की कार्रवाई
मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
