जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन की तरफ से निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी का आरोप: “बीजेपी वोट चुराकर चुनाव जीतती है”
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,“हमें मालूम है कि बीजेपी बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रही है, इसलिए हमने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है। हम एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे।”
राहुल गांधी ने दावा किया कि 65 लाख वोट काटे गए हैं, जिनमें से एक भी अमीर का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह साजिश गरीबों, दलितों और पिछड़ों की आवाज दबाने के लिए रची जा रही है।
उन्होंने आगे कहा:“कर्नाटक में हमने सबूत दिया कि बीजेपी ने वोट चुराए। अब हम लोकसभा और हरियाणा चुनाव के भी सबूत देंगे। हम साबित करेंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चोर हैं।”
“नरेंद्र मोदी लोकतंत्र खत्म कर ‘राजतंत्र’ लाना चाहते हैं”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर निशाना साधते हुए कहा:“बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है और बीजेपी इस धरती से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र को खत्म कर ‘राजतंत्र’ स्थापित करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को सिर्फ़ भाषण नहीं, रोजगार और नौकरियां चाहिएं। नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे “अपने चाचा” की तरह बार-बार पाला बदलते हैं और अब शासन करने की स्थिति में नहीं हैं।
वोटर अधिकार यात्रा का मकसद क्या है?
महागठबंधन की यह यात्रा बिहार में संभावित वोटर लिस्ट गड़बड़ी और बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर शुरू की गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का कहना है कि यह अभियान चुनाव आयोग को यह दिखाने के लिए है कि बिहार की जनता जागरूक है और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैयार है।