जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले काफी समय से टीम इंडिया बुरे दौर से गुजर रही है। कई बड़ी सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है। लगातार टी-20 विश्व कप और एशिया कप में टीम इंडिया पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई।
पिछले 9 साल से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपना देख रही टीम इंडिया अब तक नाकाम रही है। धोनी के बाद कोई ऐसा कप्तान नहीं मिला जो टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी दिला सके।
का मतलब ये है कि नौ साल हो रहा है लेकिन अभी तक भारत ने कोई आईसीसी का कोई बड़ा इवेंट नहीं जीता है। ऐसे में बीसीसीआई अब पूरी टीम को फिर से तैयार करने का नया प्लॉन तैयार कर रही है।

एक हिन्दी अखबार की माने तो 2023 में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं टीम की कप्तानी में बदलाव होने की बात सामने आ रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि बीसीसीआई अब हर फॉर्मेट के लिए अलग तरह से प्लान बनाने पर काम कर रहा है, इसके लिए हर फॉर्मेट में एक अलग टीम होगी, अलग लीडर होगा और रणनीति भी अलग ही होगी। इसका मतलब है कि रोहित शर्मा का विकेट भी गिर सकता है और कप्तानी चली जाये तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
नई चयन समिति नये तरीके से टीम को तैयार करेंगे। टी-20 विश्व और 50 ओवर के विश्व कप के लिए टीम को अभी से बनाया जायेगा। हार्दिक पंड्या टी-20 फॉर्मेट के नये कप्तान बनाये जायेगे जबकि 50 ओवर और टेस्ट क्रिकेट के लिए नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
अब बड़ा सवाल ये हैं कि रोहित शर्मा को लेकर नई चयन समिति क्या फैसला करती है। रोहित शर्मा फिटनेस की वजह से सवालों के घेरे में है। उनकी फॉर्म और लय दोनों एक जैसी नहीं रही है। इतन ही नहीं बड़े टूर्नोंमेंट में वो पूरी तरफ से बतौर कप्तान फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनकी छुट्टी कर एक युवा कप्तान बनाने का प्लॉन भी पर्दे के पीछे चल रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
