जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोहान्सबर्ग यात्रा और G-20 शिखर सम्मेलन में उनकी भागीदारी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि पीएम मोदी इस सम्मेलन में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि अमेरिका ने इस शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया है, और वहां उनका सामना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नहीं होगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा इसलिए सहज संभव है क्योंकि “अमेरिका इस शिखर सम्मेलन का बहिष्कार कर रहा है।”
“कुआलालंपुर इसलिए नहीं गए क्योंकि ट्रंप मौजूद थे” — जयराम रमेश
जयराम रमेश ने दावा किया कि कुछ दिन पहले भारत–आसियान सम्मेलन कुआलालंपुर में आयोजित हुआ था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी वहां इसलिए नहीं गए क्योंकि वहां उनका सामना राष्ट्रपति ट्रंप से होना था।
उन्होंने लिखा: “याद कीजिए कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर में होने वाले भारत-आसियान सम्मेलन में इसलिए नहीं गए थे क्योंकि वहां उनका आमना-सामना राष्ट्रपति ट्रंप से होना था।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख—ट्रंप पर तीखा हमला
जयराम रमेश ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि पिछले सात महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप 61 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोका था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा:“कल्पना कीजिए कि आने वाले 12 महीनों में वे यह दावा कितनी बार और दोहराएंगे।”
अगला G-20 सम्मेलन अमेरिका में
कांग्रेसी नेता ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि अगला G-20 शिखर सम्मेलन एक साल बाद अमेरिका में आयोजित होगा, और तब तक भारत–अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
ये भी पढ़ें-सहारा समूह के निदेशक ओ.पी. श्रीवास्तव गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई
पीएम मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ़्रीका) की यात्रा पर रवाना हुए, जहां 21 से 23 नवंबर तक आयोजित हो रहे 20वें G-20 शिखर सम्मेलन में वे हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था, विकासशील देशों की प्राथमिकताओं, वैश्विक दक्षिण की भूमिका और भू-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
