जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज थ्री पर हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ महीनों पहले ही फैंस को दी थी. लेकिन इसी बीच ये खबर भी सामने आ रही हैं कि हिना का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से ब्रेकअप हो गया. इस बात का इशारा अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट भी कर रही है.

क्या हिना और रॉकी का हुआ ब्रेकअप?
दरअसल हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है. जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. एक्ट्रेस की पोस्ट देख अब हर कोई ये अंदाजा लगा रहा है कि उनका बॉयफ्रेंड रॉकी से ब्रेकअप हो गया है. हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अगर मैंने जिंदगी में कुछ सीखा है तो वो ये है की प्यार करने वाले लोग आपको कभी छोड़कर नहीं जाते. जो लोग छोड़ते हैं वो किसी का इस्तेमाल कर रहे होते हैं.”

हिना की पोस्ट से फैंस हुए परेशान
हिना की इस पोस्ट को देखकर अब उनके फैंस भी हैरान-परेशान हो गए हैं. हर कोई ये सोच रहा है कि एक्ट्रेस के इस मुश्किल दौर में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनका साथ छोड़ दिया है. हालांकि पोस्ट में हिना ने किसी का नाम नहीं लिखा है और ना ही रॉकी का इसपर कोई रिएक्शन सामने आया है.
ये भी पढें-यूगांडा की ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की पेट्रोल हमले में मौत
हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी हिना और रॉकी के ब्रेकअप की खबरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन उसके बाद रॉकी ने हिना की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
