जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बीते दिनों अपने फैंस को बेहद क्यूट सरप्राइज दिया था। उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। शादी के लगभग दो महीनों बाद ही हनीमून वैकेशन के दौरन दीया मिर्जा के इस ऐलान ने फैंस को हैरान कर दिया था।
जिसके बाद उन्हें चारों तरफ से बधाईयां मिलती दिखाई दीं। वहीं अब दीया प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार मीडिया के सामने नजर आई हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आया।
ये भी पढ़े: कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार लेकिन होगा IPL
ये भी पढ़े: मुख्तार अंसारी की पत्नी क्यों पहुंची सुप्रीम कोर्ट
View this post on Instagram
दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मालदीव्स में वैकेशन के दौरान एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी। वहीं अब वो बेबी बंप के साथ पहली बार पैपराजी के सामने आई हैं। दीया का ये वीडियो योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया।
ये भी पढ़े:यूपी में कोरोना मामले फिर बढ़े, लखनऊ अभी भी टॉप पर
ये भी पढ़े: OMG … NUDE पोज देने की इतनी बड़ी सजा !
इस दौरान दीया व्हाइट टॉप और ग्रे कारगो में दिखाई दीं। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढ़क रखा था। दीया पैप्स को देखकर ना सिर्फ रुकीं बल्कि कैमरे के सामने पोज भी दिया।
इस दौरान कुछ एंगल्स में उनका बेबी बंप भी नजर आया। दीया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस का कहना है कि दीया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है।
इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टा पर अपनी तस्वीर शेयर करते और प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए लिखा था- ‘भाग्यशाली हूं… मां धरती के साथ… लाइफ फोर्स के साथ जो हर एक चीज की बुनियाद है… नए अंकुर की सारी कहानियां, लोरियां, गाने और नई उम्मीदें। भाग्यशाली हूं कि अपनी कोख में सबसे पवित्र सपने को पालने के लिए’।
ये भी पढ़े: बॉलीवुड में थम नहीं रहे केस, अब इस एक्ट्रेस की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
