जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबईः सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में देओल परिवार में इस समय खुशी का माहौल है. अभी करण और दृशा के प्री वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं. 16 जून को करण देओल की संगीत सेरेमनी थी. इस फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया में लगातार सामने आ रहे हैं.

इन्हीं वीडियो में एक वीडियो पर सभी का ध्यान जा रहा है, जिसने सभी फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी. इस वीडियो में करण अपने दादा और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं.करण देओल की संगीत सेरेमनी कई बॉलीवुड स्टार भी पहुंचे. कई स्टार्स ने तो जमकर डांस भी किया.
धर्मेंद्र और करण यमला पगला दीवाना पर किए डांस
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने पोते की संगीत सेरेमनी के दौरान जब दिग्गज नेता स्टेज पर पहुंचे तो हर किसी की निगाहें सिर्फ उन पर ही थीं. जब वे डांस कर रहे थे तब वहां मौजूद हर कोई उन्हें चियर कर रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और करण यमला पगला दीवाना गाने पर डांस कर रहे हैं.
स्टेज पर थिरके धर्मेंद्र
पोते के संगीत फंक्शन में लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र सूट पहन कर स्टेज पर थिरकते दिखे. धर्मेंद्र अपने रॉकिंग अंदाज में थिरके जिससे फैंस को उनके फिल्मी दिन याद आ गए. पापा को डांस करते देख सनी देओल इमोनशल हो गए और वह भी स्टेज पर पहुंच कर उन्हें गले लगा लिया. बेटे के संगीत सेरेमनी के लिए पापा सनी देओल ने पठानी सूट पहना हुआ था.आपको बता दें कि करण देओल की प्री वेडिंग सेरेमनी के वीडियो और फोटोज इस समय सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
