Monday - 14 July 2025 - 6:50 PM

DGCA का बड़ा कदम: Boeing Dreamliner और 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच के आदेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को देश की प्रमुख एविएशन कंपनियों को Boeing विमानों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। इनमें Boeing 787 Dreamliner और कुछ Boeing 737 विमान शामिल हैं, जिनका संचालन एयर इंडिया समूह, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी बड़ी एयरलाइंस करती हैं।

DGCA का यह निर्देश 12 जून को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की एक उड़ान में सामने आए तकनीकी गड़बड़ी के बाद जारी किया गया है।

उस मामले में प्रारंभिक जांच से यह सामने आया था कि विमान के फ्यूल कंट्रोल सप्लाई स्विच की स्थिति “रन” से “कटऑफ” और फिर से “रन” में बदलने के कारण दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई रुक गई थी, जिससे विमान को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अब DGCA ने सभी संबंधित एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे अपनी बोइंग फ्लीट में फ्यूल कंट्रोल स्विच की तकनीकी स्थिति की जांच करें और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते दूर करें। सूत्रों के मुताबिक, जांच प्रक्रिया में संबंधित एयरक्राफ्ट के पायलट, इंजीनियरिंग टीम और ऑपरेशनल सुरक्षा यूनिट को शामिल किया जाएगा।

उधर, एतिहाद एयरवेज समेत कुछ विदेशी एयरलाइंस ने पहले ही अपने Dreamliner विमानों में इसी समस्या को लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com