Wednesday - 10 January 2024 - 5:55 AM

डीएम ने शहीद जवान की बेटी का किया कन्यादान, निभाया पिता का फर्ज

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के डीएम अमित किशोर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। मंगलवार देर रात शहीद बीएसएफ जवान के घर पहुंच गये और उनकी बेटी का कन्यादान किया।

इस विवाह समारोह में डीएम की पत्नी भी मौजूद रहीं। डीएम अमित किशोर ने सपरिवार नव दम्पति को आशीर्वाद दिया और एक पिता का फर्ज निभाया। देवरिया में डीएम द्वारा निभाए गए पिता के फर्ज की काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल, सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मझौली राज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार बीएसएफ के 88वीं बटालियन में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में 25 अगस्त 2018 में एक घटना के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद मृतक जवान के परिवार की स्थिति बिगड़ गई।

मृतक जवान की लड़की शिवानी रावत ने डीएम अमित किशोर को एक भावुक पत्र लिखा जिसमें इस बात का जिक्र किया कि वो सपरिवार सहित उनका कन्यादान करें।

शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे डीएम

डीएम को इस पत्र ने लड़की के घर जाने को मजबूर कर दिया, जिसके बाद डीएम अपनी पत्नि के साथ मृतक जवान के घर पहुंच गए और उन्होंने नव दम्पति को वो सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है। जब डीएम अपने परिवार सहित लड़की के घर पहुंचे तो घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे डीएम

ये  भी पढ़ें: ममता के ‘द्वारे सरकार’ के जवाब में बीजेपी का ‘आर नोए अन्याय’

डीएम अमित किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी से एक गरीब को जिस प्रकार की अपेक्षा होती है उसे निभाया है। जैसा कि जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई है कि हमारे जिले में आर्मी, एयर फोर्स, पैरामिलिट्री में जितने जवान हैं या जितने अधिकारी हैं, इनके साथ कोई समस्या होती है या दिवंगत हो जाते है तो उनके परिवार का ख्याल रखना एक जिलाधिकारी के रूप में बहुत बड़ा दायित्व है। आगे भी इस तरह की आवश्यकता होगी तो मैं इसे निर्वहन करूंगा।

वहीं, लड़की भी डीएम के परिवार को पाकर बहुत खुश थी। दुल्हन ने बताया कि मैंने डीएम को एक पत्र लिखा था कि मेरे शादी के समय मेरा कन्यादान आप करें डीएम सर ने घर आकर हम सबका मनोबल बढ़ाया और मेरा कन्यादान किया हम सब बहुत खुश हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com