Tuesday - 29 July 2025 - 10:12 AM

देवघर : कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

देवघर (झारखंड). झारखंड के देवघर जिले से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए जा रही कांवड़ियों से भरी एक बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई।

यह हादसा मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसे की प्रमुख बातें

  • दुर्घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच घटी।
  • बस में सवार सभी लोग बाबा बैद्यनाथ मंदिर दर्शन को निकले कांवड़ यात्री थे।
  • ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पहले ट्रक और फिर सड़क किनारे ईंटों के ढेर से जा टकराया।
  • बस 32 सीटर थी, लेकिन यात्रियों की संख्या इससे अधिक बताई जा रही है।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को देवघर सदर अस्पताल और अन्य नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को उन्नत उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

देवघर के सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि “घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस और बचाव दल रवाना किया। प्राथमिक जांच में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “देवघर में कांवड़ यात्रियों की दुखद मौत का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें।”

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और गंभीर मामलों में तत्काल रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी घटना पर शोक जताते हुए प्रशासन से राहत कार्य तेज़ करने की मांग की।

यह हादसा एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा, वाहन चालकों की सतर्कता और लंबी दूरी की धार्मिक यात्राओं में ट्रैफिक प्रबंधन की गंभीरता की ओर इशारा करता है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com