दिल्ली–NCR समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार को मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर हिमाचल प्रदेश तक घने कोहरे की चादर छाई रही।
हालात ऐसे रहे कि कई इलाकों में 5 से 10 मीटर तक भी दृश्यता नहीं बची, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने पहले से ही नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया था।
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली–NCR समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से सोमवार को घने कोहरे की चपेट में रहे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हालात ऐसे रहे कि कई इलाकों में 5 से 10 मीटर तक भी दिखाई नहीं दे रहा था। मौसम विभाग ने पहले ही नोएडा, गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर को कोहरे की स्थिति सबसे अधिक गंभीर रही। पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15 और 16 दिसंबर को, उत्तर-पूर्वी भारत में 15 से 19 दिसंबर तक और हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति कम रहने से वायु प्रदूषण और स्मॉग की समस्या और बढ़ सकती है।

17 दिसंबर से मौसम में बदलाव के संकेत
मौसम विभाग का कहना है कि 17 दिसंबर से पहले राहत मिलने की उम्मीद कम है। इसी दिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, इससे बारिश होगी या नहीं, इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार थम सकती है, जिससे प्रदूषण और स्मॉग की स्थिति और गंभीर हो सकती है। हालांकि मंगलवार से हालात में हल्का सुधार देखने को मिल सकता है।
तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों में तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक नीचे आ जाएगा और ठंड बढ़ेगी। हालांकि, अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
