जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: साल 2025 के आखिरी दिन बुधवार को राजधानी दिल्ली घने कोहरे की चपेट में आ गई। Dense Fog in Delhi के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बेहद कम विजिबिलिटी के चलते 300 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

IGI Airport पर उड़ानों पर बड़ा असर
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक,
-
148 फ्लाइट्स रद्द की गईं
-
78 आगमन
-
70 प्रस्थान
-
-
करीब 200 उड़ानें देरी से संचालित हुईं
-
2 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा
घने कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन CAT III प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है, जिससे देरी और रद्दीकरण की स्थिति बनी हुई है।
Airlines Travel Advisory जारी
IndiGo, Air India और SpiceJet सहित कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए Travel Advisory जारी की है। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का Latest Flight Status जरूर चेक करें।
IGI एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा,“हमारी ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता कर रही हैं। ताजा अपडेट के लिए यात्री अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।”
Delhi Fog का असर रेलवे सेवाओं पर भी
कोहरे का असर Railway Services पर भी साफ दिखाई दिया। कई रूटों पर ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। खराब विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की गति धीमी रखी गई।
Delhi Air Pollution: AQI बेहद खराब
कोहरे के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के Sameer ऐप के अनुसार,
-
सुबह 6:05 बजे दिल्ली का औसत AQI 383 दर्ज किया गया
-
यह स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है और ‘गंभीर’ स्तर के बेहद करीब है
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
प्रशासन और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है कि:
-
घर से निकलने से पहले Flight और Train Status जांच लें
-
यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें
-
कोहरे और प्रदूषण को देखते हुए सावधानी बरतें
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
