Sunday - 21 December 2025 - 9:01 PM

घना कोहरा बना आफत: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 110 उड़ानें रद्द

जुबिली स्पेशल डेस्क

घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम की मार के कारण कुल 110 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 370 से अधिक फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई है।

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक रद्द की गई उड़ानों में 59 आगमन (Arrival) और 51 प्रस्थान (Departure) वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। वहीं, देरी से चल रही उड़ानों में औसतन 26 मिनट की देरी रिकॉर्ड की गई है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि ऑपरेशन को सुचारू बनाए रखने के प्रयास जारी हैं, लेकिन IGI एयरपोर्ट पर रोज़ाना लगभग 1300 उड़ानों का संचालन होता है, जिससे यह कोहरे जैसी मौसम संबंधी बाधाओं के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है। बीते कई दिनों से दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर लगातार कोहरे के कारण फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

हवा की गुणवत्ता भी चिंताजनक

इस बीच, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 386 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। शहर के 16 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI गंभीर स्तर पर दर्ज किया गया, जबकि अन्य इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी रही।

CPCB के मानकों के अनुसार,

  • 0–50 : अच्छा
  • 51–100 : संतोषजनक
  • 101–200 : मध्यम
  • 201–300 : खराब
  • 301–400 : बहुत खराब
  • 401–500 : गंभीर

मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। IMD ने मध्यम कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का असर

उधर, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। कम से कम 11 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते श्रीनगर के लिए निर्धारित दो और उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं। फिलहाल चार विमान एयरपोर्ट एप्रन पर स्टैंडबाय पर हैं और मौसम साफ होने के बाद उड़ान सेवाएं बहाल की जाएंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com