जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लद्दाख के गलवन में भारतीय जवानों के साथ दगाबाजी से नाराज लोगों का चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों को शहीद किये जाने के बाद भारत ने चीन के प्रति सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया है। इसके बाद से देश में चीन के खिलाफ लगातार गुस्सा देखने को मिल रहा है।
चालबाज चीन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, उत्पादों का बहिष्कार, चीनी राष्ट्रपति के फूंके पुतले
जब तक चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, ऐसे ही चीन का बहिष्कार किया जाता रहेगा
चालबाज चीन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, उत्पादों का बहिष्कार के साथ-साथ चीनी राष्ट्रपति के पुतले तक फूंके जा रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम में चीन के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
बुधवार को चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार करने के लिए लोगों से अपील की गई है। इसके साथ ही लोगों ने एक जुलूस भी निकाला। लोगों को जागरूक करने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने हाथों में तरह-तरह के स्लोगन लिये थे जिसमें ‘स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ’ और चीन का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की गयी थी।
यह भी पढ़ें : नेपाल का पूरा गाँव ही हज़म कर गया चीन
यह भी पढ़ें : भारत ही नहीं नेपाल की भी जमीन हड़प रहा है चीन
यह भी पढ़ें : अब अमेरिका ने दिया भारत को झटका, झप्पीमार दोस्त भी बेवफ़ा निकला ?
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों अमेरिका ने लगाया भारत के विशेष उड़ानों पर प्रतिबंध ?

इस अवसर पर राकेश गुप्ता, दुष्यन्त शुक्ला, रजनीश वर्मा, शिवम पाण्डेय, अमित त्रिपाठी- नगर मीडिया प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा, चन्द्र भूषाण यादव, भरत अग्रवाल, उज्ज्वल, अभय वर्मा, रोहन, श्रवण कुमार, करन वर्मा आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।

राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सभी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया। जुलूस के आयोजक शिवम पाण्डेय ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। क्षेत्रीय लोगों ने हाथ उठाकर जुलूस को अपना समर्थन दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
