जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पाकिस्तान के पेशावर शहर की शिया जामा मस्जिद में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शिया यूथ संगठन ने रविवार की शाम को चौक स्थित कल्बे आबिद प्लाज़ा के सामने पाकिस्तान की हुकूमत के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान हुसैनी टाइगर्स के अध्यक्ष नकी हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले कई साल से शिया आतंकवादियों के निशाने पर है. उसकी लगातार टारगेट किलिंग चल रही है. पाकिस्तान की हुकूमत इस मामले में तमाशबीन की भूमिका में है.

उन्होंने कहा कि आये दिन बम धमाके होते हैं और बड़ी संख्या में शियों की जान चली जाती है लेकिन पाकिस्तान सरकार हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. पाकिस्तान सरकार ने सख्त कदम उठाये होते तो हमलावर काबू में आ सकते थे.
इस मौके पर वक्फ बचाओ आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमील शम्सी ने कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत अगर शियों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं करती है तो दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

शमील शम्सी ने कहा कि अफ़सोस की बात तो यह है कि शियों पर हुए इतने बड़े हमले के बावजूद नदवा, देवबंद और फिरंगी महल से इन हमलों के खिलाफ कोई बयान नहीं आया. उन्होंने कहा कि शियों को लेकर लोगों में जो नफरत भरी है वह सामने आ रही है. यह नफरत इतनी ज्यादा है कि मस्जिद में अल्लाह की इबादत करते हुए निहत्थे शियों का खून बहा दिया गया. पाकिस्तान की यही असली तस्वीर है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.
प्रदर्शन के दौरान विक्टोरिया स्ट्रीट पर नौजवानों ने पाकिस्तान का झंडा फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा सरकार सही, राष्ट्र हित के सामने जाति या व्यक्ति हित अहम नहीं
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर बनकर वो कर रहा है युवती को ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें : अगर ऐसा हुआ तो हर साल लगवानी पड़ सकती है कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा
यह भी पढ़ें : उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक के घर से मिले चार करोड़ नगद और…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					