Saturday - 3 January 2026 - 9:03 PM

बेडरूम से घसीटकर ले जाने का दावा, डेल्टा फोर्स ने मादुरो को किया गिरफ्तार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अमेरिकी सेना की विशेष इकाई डेल्टा फोर्स द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को राजधानी काराकस स्थित राष्ट्रपति भवन से पत्नी सहित हिरासत में लिए जाने का सनसनीखेज दावा सामने आया है।

अमेरिकी मीडिया नेटवर्क ABC News के हवाले से बताया जा रहा है कि मादुरो को अमेरिका ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें न्यूयॉर्क के कुख्यात मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC), ब्रुकलिन में रखा जाएगा।

MDC ब्रुकलिन को अमेरिका की सबसे विवादित और कठोर जेलों में गिना जाता है। इसे लेकर पहले भी कई बार मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लग चुके हैं। हाल ही में मशहूर रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स की गिरफ्तारी के दौरान भी इस जेल की भयावह स्थितियों को लेकर चर्चा हुई थी।

इस जेल की हालत बेहद खराब है. (AI Picture)

MDC ब्रुकलिन: विवादों से घिरी ‘नरक’ मानी जाने वाली जेल

  • संघीय जजों और मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक MDC ब्रुकलिन की हालत बेहद चिंताजनक है।
  • अमानवीय हालात: कई बार कैदियों को सर्दियों में बिना बिजली और हीटिंग के रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
  • खराब भोजन: कैदियों के खाने में कीड़े और मक्खियां मिलने की शिकायतें सामने आती रही हैं।
  • चूहों का आतंक: जेल की कोठरियों में चूहों का खुलेआम घूमना आम बात बताई जाती है।
  • हिंसा की घटनाएं: जेल में चाकूबाजी और आपसी झड़पों की कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
  • चिकित्सा सुविधाओं की कमी: गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी कैदियों को हफ्तों इंतजार करना पड़ता है।
  • हाई-प्रोफाइल कैदी: इससे पहले सैम बैंकमैन-फ्राइड, आर. केली और गिस्लेन मैक्सवेल जैसे चर्चित आरोपी यहां रह चुके हैं।
  • स्पेशल हाउसिंग यूनिट (SHU): मादुरो को SHU में रखा जा सकता है, जहां कैदी को 23 घंटे तक एकांत कारावास में रखा जाता है।

‘बेडरूम से घसीटकर निकाले गए मादुरो’ का दावा

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस गिरफ्तारी को लेकर विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं। CNN ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि मादुरो और उनकी पत्नी को उनके बेडरूम से जबरन बाहर निकालकर हिरासत में लिया गया।

वहीं, Fox News को दिए इंटरव्यू में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मादुरो आखिरी वक्त में बातचीत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। ट्रंप का दावा है कि पूरे ऑपरेशन को उन्होंने रियल टाइम में देखा और यह सुनिश्चित किया गया कि अमेरिकी पक्ष को कोई नुकसान न पहुंचे।

वेनेजुएला सरकार की अपील

इस बीच वेनेजुएला के गृह मंत्री डियोसडाडो कैबेलो ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हालांकि, मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर वेनेजुएला सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com