जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार गिरावट पर है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि राजधानी में सामान्य सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है।
मंगलवार को दिल्ली का कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 353 दर्ज किया गया, जबकि 24 घंटे का औसत AQI 352 रहा—दोनों ही ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं।
इसी के साथ इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान 25.1°C भी दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (26 नवंबर) को हल्का कोहरा छा सकता है और तापमान 24°C अधिकतम व 9°C न्यूनतम के आसपास रहने की संभावना है।
अगले छह दिनों में राहत के आसार कम
वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली ने चेतावनी दी है कि 26 से 28 नवंबर तक प्रदूषण स्तर में कोई खास सुधार नहीं होगा। आने वाले छह दिनों तक AQI ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बना रह सकता है। बढ़ते प्रदूषण से सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ज्वालामुखी की राख भी बन सकती है नई चुनौती
इथियोपिया के अफार क्षेत्र में हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इसकी राख करीब 14 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंचकर पूर्व दिशा में फैल रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि राख का अधिकांश भाग चीन की ओर जा रहा है, लेकिन कुछ मॉडलों ने दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में इसके हल्के प्रभाव की संभावना जताई है।
दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों का सबसे बड़ा योगदान
भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे की निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार दिल्ली के कुल प्रदूषण में वाहनों की हिस्सेदारी सबसे अधिक 19.6% रही।
पराली जलाने से सिर्फ 1.5% प्रदूषण दर्ज किया गया। अनुमान है कि बुधवार को भी वाहन प्रदूषण बढ़कर लगभग 21% तक पहुंच सकता है।
सीपीसीबी की ‘समीर’ ऐप के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से केवल रोहिणी में AQI 401 (गंभीर श्रेणी) दर्ज हुआ।
सोमवार को ऐसे 15 स्टेशन थे, जो मंगलवार को घटकर केवल एक रह गए। इससे स्पष्ट है कि हवा अभी भी खराब जरूर है, लेकिन सोमवार जैसी गंभीर स्थिति नहीं है।
पराली की घटनाओं में कमी लेकिन सतर्कता जरूरी
उपग्रह चित्रों के अनुसार रविवार को पंजाब में सिर्फ 3, हरियाणा में 1 और उत्तर प्रदेश में 522 खेतों में आग लगी। पराली जलाने की संख्या कम होने से इसका असर सीमित है। सोमवार का डेटा अभी जारी नहीं हुआ है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9°C रहा, जो सामान्य से 2.3°C कम है। अधिकतम तापमान भी गिरकर 25.1°C रिकॉर्ड किया गया—जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम स्तर है। पिछले वर्ष इसी दिन अधिकतम तापमान 23.5°C था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
