Friday - 16 January 2026 - 9:04 PM

दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, GRAP-3 की पाबंदियां लागू

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए एक बार फिर CAQM (Commission for Air Quality Management) ने GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। CAQM के मुताबिक, 15 जनवरी को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 343 दर्ज किया गया था, जो बढ़कर शुक्रवार, 16 जनवरी को शाम 4 बजे 354 पहुंच गया।

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, हवा की रफ्तार धीमी रहने, वातावरण के स्थिर होने और प्रदूषकों के फैलाव में कमी के चलते आने वाले दिनों में AQI 400 के पार जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

AQI बढ़ने की आशंका, CAQM ने उठाया सक्रिय कदम

मौजूदा ट्रेंड और IMD के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए, हवा की गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए CAQM की उप-समिति ने पूरे NCR में GRAP स्टेज-3 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। यह फैसला पहले से लागू GRAP स्टेज-1 और स्टेज-2 के बावजूद हालात में सुधार न होने के बाद लिया गया।

इसके साथ ही NCR प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदूषण कम करने के उपायों को और सख्ती से लागू करें।

GRAP-3 के तहत कौन-सी पाबंदियां लागू होंगी?

  • गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक
  • इमारतों को तोड़ने से जुड़ी गतिविधियां जैसे मिट्टी खुदाई, पाइलिंग, ट्रेंचिंग पर प्रतिबंध
  • खुले में संचालित रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स बंद रहेंगे
  • दिल्ली और NCR में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल चारपहिया वाहनों के चलने पर रोक
  • कच्ची सड़कों पर रेत, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री के परिवहन पर प्रतिबंध
  • दिल्ली में अंतर-राज्यीय डीजल बसों के प्रवेश और संचालन पर भी रोक
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com