जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।आज हम एक और ताज़ा VIDEO और फोटो लेकर आए है।

ये वीडियो है दिल्ली पुलिस का। दरअसल आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कोरियाई नागरिक से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला और उस शख्स को जुर्माने की कोई रसीद भी नहीं दी। मामला प्रकाश में तब आया जब सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए अपने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि वो चालान की रसीद देने वाला था, लेकिन इसी बीच कार चालक वहां से चला गया।
हालांकि घटना एक महीने पुरानी है लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकमी ने एक कोरियाई नागरिक से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला और उस शख्स को जुर्माने की कोई रसीद भी नहीं दी। वीडियो में नजर आ रहे हैं ट्रैफिक पुलिसकमी की पहचान महेश चंद के रूप में कर ली गई है।
कुल मिलाकर देखा जाये तो दिल्ली पुसिल को लेकर इससे पहले भी सवाल उठते रहे हैं और अक्सर उसको सफाई देनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					