जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) में 25 अप्रैल को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। जहां आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनावी मैदान से खुद को अलग कर लिया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

बीजेपी की ओर से राजा इकबाल को मेयर पद और जय भगवान यादव को डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकित किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने मंदीप सिंह को मेयर और अरीबा खान को डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
BJP का दावा: ‘निगम में अब भी हमारे पास बहुमत’
राजा इकबाल ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बन चुकी है। उन्होंने कहा:“विधानसभा में कमल खिल चुका है, अब निगम में भी 25 अप्रैल को कमल खिलेगा। AAP को डर था कि उन्हें निगम में हार का सामना करना पड़ेगा, इसलिए उन्होंने उम्मीदवार नहीं उतारा।”
इकबाल ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पार्षदों ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया और अब उन्हें खुद अपनी हार का एहसास हो चुका है।“जब तक निगम में बीजेपी नहीं आएगी, दिल्ली का विकास संभव नहीं है,” – राजा इकबाल
कांग्रेस ने कसा तंज, लेकिन बीजेपी ने जताया भरोसा
कांग्रेस की वापसी ने चुनावी समीकरणों में दिलचस्प मोड़ ला दिया है, लेकिन BJP नेताओं को भरोसा है कि विपक्षी दलों की मौजूदगी से उन्हें कोई खतरा नहीं।
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दावा किया कि AAP के पार्षदों में असंतोष है, और भाजपा के पास पहले से ही बहुमत का आंकड़ा पूरा है।“AAP के कई पार्षद भाजपा का समर्थन कर चुके हैं। उनका भ्रष्टाचार और कुशासन ही उनकी हार का कारण है।”
AAP का फैसला और भाजपा का पलटवार
आम आदमी पार्टी ने चुनाव न लड़ने का कारण “जोड़-तोड़ की राजनीति” और “लोकतंत्र की हत्या” बताया था, लेकिन भाजपा नेताओं ने इसे ‘हार का डर’ करार दिया।राजा इकबाल ने कहा:“AAP अब जुमलाबाद पार्टी बन चुकी है। उनके पास न नीति है न नीयत।”
ये भी पढ़ें-Breaking News : पोप फ्रांसिस ने दुनिया को कहा अलविदा
चुनावी मुद्दे: सफाई, हरियाली और भ्रष्टाचार
बीजेपी ने साफ किया है कि अगर मेयर बना तो उनकी प्राथमिकताएं होंगी:
-
दिल्ली को गंदगी से मुक्त करना
-
पार्कों को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना
-
ईमानदारी से काम करके विकास को गति देना
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
