नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी नीति केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल दिल्ली के आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया की क्या भूमिका रही है, इसकी जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। इस वजह मनीष सिसोदिया पर शिंकजा कसता हुआ नजर आ रहा है।

स्थानीय मीडिया ने बताया है कि चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। सिसोदिया के अलावा सीबीआई की चार्जशीट में बुच्ची बाबू,अर्जुन पांडेय, अमनदीप ढाल और भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता का नाम शामिल किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				