जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा की वजह निजी कारण बताया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। पूर्व आईएएस अनिल बैजल ने 31 दिसंबर 2016 को उप-राज्यपाल का कामकाज संभाला था और उन्हें नजीब जंग की दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बैजल मुख्य सचिव रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके इस्तीफा स्वीकार होने के बाद जल्द ही सरकार नए उपराज्यपाल का एलान कर सकती है।
पांच साल से अधिक समय के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उनकी और दिल्ली सरकार के बीच नहीं बनी। इतना ही नहीं कई मौको पर केजरीवाल से उनका टकराव भी देखने को मिला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
