Saturday - 20 January 2024 - 6:20 AM

दिल्ली दंगे : पुलिस पर क्यों उठ रहा सवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

फरवरी माह में दिल्ली में हुए दंगे में पुलिस की भूमिका पर कई बार सवाल उठ चुका है। इस मामले की जांच में एक बार फिर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया गया है।

दिल्ली दंगों की जांच मामले में दो छात्रों के बयानों की बात हो रही है जिसके आधार पर फाइल की गई सप्लिमेंट्री चार्जशीट में प्रोफेसर जयति घोष और अपूर्वानंद का नाम आया है।

ये भी पढ़े : इल्म का समंदर कहे जाते थे अल्लामा ज़मीर अख्तर

ये भी पढ़े : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी

ये भी पढ़े : कोरोना की यह नई दवा क्या होगी असरदार

लेकिन अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ की खबर के अनुसार गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयान में ये डिस्कलेमर है कि उन्होंने अपने बयान पर हस्ताक्षर करने से मना किया है। साथ ही बयान के बहुत से हिस्से हूबहू हैं, यहां तक की स्पेलिंग की गलतियां भी। बावजूद इसके दिल्ली पुलिस ने ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में योगेंद्र यादव समेत बाकी लोगों का नाम लिख दिया है।

रविवार रात को इस चार्जशीट का कंटेट मीडिया के एक तबके को लीक किया गया लेकिन कई लोगों ने इस कंटेट की गलत व्याख्या की है। टेलीग्राफ ने लिखा है कि जिस तरह से इन लोगों का नाम सप्लिमेंट्र चार्जशीट में डाला गया और दोनों बयान एक तरह से ‘कट-पेस्ट’ नजर आ रहे हैं, ये बात दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े करती है।

ये भी पढ़े : तो टूटेगा बीजेपी-निषाद पार्टी का गठबंधन !

ये भी पढ़े : शिवसेना ने बॉलीवुड को क्यों दी चेतावनी

ये भी पढ़े : कंगना विवाद के बीच बोले उद्धव- मेरी खोमोशी को कमजोरी न समझें

वहीं शनिवार को दिल्ली पुलिस ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था जिनमें बताया गया था कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, डीयू के प्रोफेसर अपूर्वानंद और डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर राहुल रॉय के नाम दिल्ली दंगों की पूरक चार्जशीट में सह-साजिशकर्ता के तौर पर हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com