जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने उन्हें इस संबंध में निर्देश दिया है. सचदेवा दिल्ली में चुनाव प्रबंधन को लीड करेंगे. इससे पहले चर्चा थी कि सचदेवा आम आदमी पार्टी के किसी बड़े चेहरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.

दिल्ली में इन दिनों बीजेपी टिकट बंटवारे पर मंथन कर रही है. अटकलें हैं कि पार्टी इस बार कई नए चेहरों को मौका दे सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.
पीएम मोदी का दिल्ली में ये है कार्यक्रम
हालांकि तीनों ही प्रमुख पार्टी पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियासी बिगुल फूंका. उन्होंने दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जानें क्या
वो दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार के पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
