Friday - 12 January 2024 - 5:45 PM

दूल्हे ने शादी से पहले डाला वोट, ढोल-नगाड़ों की धुन से बदला पोलिंग बूथ का नजारा

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे तक 28.14 फीसदी मतदान होने की बात कही जा रही है।

हल्की ठंड की वजह से शुरुआत में मतदान कम होता नजर आ रहा था लेकिन दोपहर होते ही मतदान तेजी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : तो दिल्ली चुनाव के बाद आएंगे कांग्रेस के और बुरे दिन !

उधर मतदान के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई बड़े लोगों ने वोट दिया है।

यह भी पढ़ें : संबित के ‘अबकि बार 45 पार’ पर लोगों ने कहा-मोटा भाई ने EVM…

11 बजे तक करीब 7 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। उधर लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले धनंजय ध्यानी की मतदान के दिन ही शादी है लेकिन उन्होंने शादी से पहले वोट देना जरूरी समझा है।

 

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने दिए गरीब युवाओं को आरक्षण प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश

रोचक बात यह है कि शादी से पहले दूल्हेराजा बारात के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपना कीमती वोट दिया। इस दौरान बूथ पर पूरी बारात मौजूद थी और जमकर जमकर डांस किया।

यह भी पढ़ें : …तो क्या महंत नृत्य गोपाल दास बनाए जाएंगे राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते दर्जनभर लोग मतदान केंद्र पहुंचे तो लक्ष्मी नगर के पोलिंग बूथ का माहौल पूरी तरह से बदल गया है।

यह भी पढ़ें : तो क्या इस बार अयोध्या के लिए खुलेगा योगी सरकार का खजाना

इस मौके पर धनंजय ने अपनी होने वाली पत्नी को फोन करके कहा कि पहले मतदान करो और फिर सात फेरे लेने को कहा। बता दें कि राजधानी की सभी 70 सीटों पर वोटिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें :VIDEO: कांग्रेस उम्‍मीदवार अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को क्‍यों जड़ा थप्‍पड़

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com