जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: वसंतकुंज स्थित एक नामी आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस के अनुसार, आश्रम की करीब 15 छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद वसंतकुंज (नॉर्थ) थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
आरोपी फरार, पुलिस ने जब्त की लग्जरी कार
पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती फरार है। उसकी Volvo कार से फर्जी 39 UN 1 नंबर प्लेट भी बरामद की गई है। गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, आश्रम प्रशासन ने भी आरोपी को उसके पद से हटा दिया है।
आगरा में मिली आखिरी लोकेशन
आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई है। पुलिस ने यूपी पुलिस से भी सहयोग मांगा है और संयुक्त रूप से तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-AUS ए की पारी 420 रन पर सिमटी, अब IND ए की बल्लेबाजी पर सबकी नजर
पीड़िताओं के बयान दर्ज
पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।