जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। प्रदेश सरकार संक्रमण को रोकने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी हुई। खासतौर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कोरोना से बुरा हाल है। लखनऊ के हालातों को लेकर देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की।
इस दौरान रक्षामंत्री ने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए सीएम से अनुरोध किया। साथ ही लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने की अपील भी की।

इसके बाद सीएम ने उन्हें बताया कि बलरामपुर, एरा, शकुंतला मिश्रा मेडिकल कॉलेज में बेड़ों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। साथ ही जल्द ही केजीएमसी और पीजीआई में बेड बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते दिन तीन हजार के करीब कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये थे। इसके बाद आज इन आंकड़ों में और इजाफा हो सकता है. जबकि बीते दिन 14 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा राजधानी के कई इलाकों में कोरोना विस्फोट हो रहा है। इन इलाकों में आलमबाग, गोमतीनगर, इन्द्रानगर सहित कई इलाके शामिल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
