जुबिली स्पेशल डेस्क
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिये कल का दिन बेहद दुखत साबित हुआ था क्योंकि महज 41 साल की उम्र में दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दीपेश मान टीवी शो में नजर आते थे लेकिन उनको असली पहचान तो असली पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मिली। इस शो में वो मलखान खान के किरदार में नजर आते थे।
उनके साथी कलाकर टीका यानी वैभव माथुर काफी दुखी है और उन्होंने भारी मन से कहा कि आज ये जोड़ी टूट गई।भाबीजी घर पर हैं’ एक ऐसा शो जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आता है।
इस शो के सहारे कई स्टार्स को पॉपुलर हुए और स्टार भी बन गए। दीपेश भान और वैभव माथुर भी इन्हीं कलाकारों में से हैं, जो रातों-रात स्टार बन गए। शो में मलखान और टीका की ये जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी।

टीवी पर लोगों को गुदगुदाने के अलावा दीपेश और वैभव सोशल मीडिया पर भी खूब छाये रहते थे। दोनों की गजब की केमिस्ट्री थी। दोनों ें ऑफ कैमरा और ऑन कैमरा भी अच्छे दोस्त थे।
शो के दर्शकों को मलखान और टीका की जोड़ी बेहद पसंद थी। शो देखते हुए किसी ने नहीं सोचा था कि मलखान इतनी जल्दी दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कह देंगे। दीपेश भान को अंतिम विदाई देने पहुंचे वैभव को सिसक-सिसक कर रोते हुए देखा गया। उनकी आंखों में आये आंसू बता रहे थे कि ये दोनों एक को-स्टार्स से बढक़र थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
