जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए बोर्ड की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुलाई. सुल्तानुल मदारिस में हुई इस बैठक में खासतौर पर जनसँख्या नियंत्रण क़ानून पर चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में सबसे ज्वलंत मुद्दा था कुरान की तौहीन.
इस बैठक में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा की गई कुरान की तौहीन की कड़े शब्दों में निंदा की गई. कहा गया कुरान और इस्लाम की तौहीन करने वाला इस्लाम से खारिज हो जाता है.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में धर्म परिवर्तन को लेकर चल रहे विवाद का मामला भी उठा. सदस्यों ने कहा कि धर्म परिवर्तन की आड़ में कुछ लोग इस्लाम को निशाना बनाते हैं. बैठक के माध्यम से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई कि इस तरह की खबरों पर पाबंदी लगाई जाए.
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि अगर कोई अपनी मर्जी से इस्लाम क़ुबूल करता है तो वह मुसलमान है लेकिन किसी लालच या जोर ज़बरदस्ती से कोई इस्लाम क़ुबूल करता है तो उसे मुसलमान नहीं बनाया जा सकता.
इस बैठक में जनसँख्या नियंत्रण क़ानून का विरोध किया गया. साथ ही यह भी तय किया गया कि कुरान की तौहीन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : My Gov. के मंच पर हाज़िर हुई सरकार
यह भी पढ़ें : ये पर्वत प्रहरी से जो खड़े दुश्मन की नजर न तुझपे पड़े
यह भी पढ़ें : तहसील व थाना दिवस में आने वाली शिकायतों पर नजर रखेगा सीएम कार्यालय
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					