जुबिली स्पेशल डेस्क
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास जानलेवा हमला हुआ है।
स्थानीय मीडिया की माने तो उनको गांधी चौक के पास एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारी गई। इसके बाद वो बेहद गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उनकी स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी उनके ऊपर गोली चला दी गई है।
हालांकि उनपर क्यों गोली चलायी गई, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
आनन-फानन में उनको अस्पताल लाया गया है। इस पूरी घटना के बाद राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया। बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है।
बताय जा रहा है कि हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया गया है और ये हमला तब हुआ जब उनको पुलिस सुरक्षा मिली हुई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
