जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। जहां एक ओर कोरोना आम आदमी को निगल रहा है तो दूसरी ओर इसकी चपेट में कई बड़े लोग भी आ रहे हैं।
इतना ही नहीं कोरोना की चपेट में अब अंडरवर्ल्ड आता दिख रहा है। दरअसल अरसे से गायब चल रहे मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
इसके बाद आनन-फानन में उनको पाकिस्तान के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर सुबह से दाऊद इब्राहिम की सेहत को लेकर खबरे तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि अभी इस बाद की पुष्टि नहीं है क्या सच में दाऊद इब्राहिम कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
हालांकि पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम को लेकर हमेशा झूठ बोलता रहा है। दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है या नहीं इसको लेकर पाकिस्तान चुप्पी साधा रहता है। अब जब उसे पाकिस्तान के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आ रही है तो एक बार फिर पाकिस्तान पर सवाल उठ रहा है।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने क्यों फाड़ा ये लेटर
यह भी पढ़ें : यूपी : टीचर ने 13 महीने में कैसे कमाए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : साहूकारों की भाषा में बात करती सरकार
यह भी पढ़ें : अपने विरोध का बाज़ार भी खुद ही सजाएगा चीन

सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ पत्नी महजबीन भी कोरोना पॉजिटिव है। दाऊद केकोरोना पॉजिटिव होने के बाद से उनके घर के स्टाफ और गार्ड्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में
1993 में मुंबई में बड़ा बम धमाका हुआ था जिसका मास्टरमाइंड है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम. वह देश छोड़कर बहुत पहले ही भाग गया था। इसके बाद से वो पाकिस्तान में रह रहा है। दाऊद कम ही नजर आता है।
पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर
पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना के 4896 नए मामलों सामने आ चुके हैं जबकि अब तक 1838 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 89,249 तक पहुंच गई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					