लखनऊ. डीएवी पब्लिक स्कूल इंदिरानगर की टीम ने प्रथम अंतर स्कूल ताइक्वांडो कप-2023 टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया।
ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के तत्वाधान में आशियाना स्थित सेंट मैरी डे इंटर कालेज में आयोजित इस टूर्नामेंट के रविवार देर रात तक चले मुकाबलों के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल इंदिरानगर 18 स्वर्ण, 21 रजत व 3 कांस्य सहित 42 पदक के साथ पहले स्थान पर रहा।

दूसरी ओर मिलेनियम स्कूल फैज़ाबाद रोड 17 स्वर्ण, 11 रजत व 18 कांस्य सहित 46 पदक के साथ दूसरे और ब्राइटलैंड इंटर कालेज 11 स्वर्ण, 9 रजत व 11 कांस्य पदक सहित 31 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मेधज ग्रुप के मैनेजर विनय द्विवेदी एवं सेंट मैरी डे इंटर कालेज के संस्थापक राजेश मैसी ने पुरस्कार वितरित किये।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल इंदिरानगर की प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका गुप्ता, मो.नदीम (पूर्व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी) सहित मुख्य निर्णायक रिजवान अहमद (लक्ष्मण अवॉर्डी, कोच केडी सिंह बाबू स्टेडियम) व आलोक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। अंत में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक व मुख्य कोच अतुल यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
