जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा उनकी बेटियों ने किया है।
सोशल मीडिया पर श्वेता सिंह की बेटियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन लोगों ने अपने दादा-दादी पर गंभीर आरोप लगाया है और सीएम योगी और पीएम मोदी से सजा की मांग की है।

वहीं श्वेता सिंह की मौत पर पूर्व डीआईजी ससुर, उनके पति जो कि बीजेपी के नेता हैं, सास और उच्च न्यायालय के वकील जेठ पर दहेज हत्या की FIR दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक ने लगाया बुल्डोजर पर ब्रेक, कहा समर्थक का घर गिरा तो तहसील फूंक देंगे
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई राहत की खबर
यह भी पढ़ें : ‘दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है’
चित्रकूट में कर्वी स्थित गोकुलपुरी शंकर बाजार के रहने वाले श्वेता सिंह के भाईओमकार सिंह ने अपनी बहन के ससुर राजबहादुर सिंह, पति दीपक सिंह, सास पुष्पा सिंह और जेठ धनंजय सिंह के खिलाफ प्रताडऩा और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ओमकार सिंह ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर 50 लाख दहेज मांगने और बेटा न होने पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
श्वेता के भाई ने बताया, मेरी बहन को 26 अप्रैल को दीपक ने खूब मारा था। जब हम लोगों को पता चला तो मेरी मां, छोटा भाई और मेरी मौसी, बहन के घर समझाने भी गई थीं। उस समय दीपक ने पिता का रसूख दिखाकर हत्या की धमकी दी थी।
वहीं इस मामले में सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि दहेज हत्या की FIR दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की बात सामने आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो
वहीं इस सबके बीच सोशल मीडिया पर जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की बेटियों का एक मार्मिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में श्वेता सिंह की बेटी अभिका और अदिति रोते हुए अपनी मां को न्याय दिलाने की फरियाद कर रही हैं। वह कह रही है-योगी-मोदी जी मेरी मम्मी को न्याय दिलाएं। मेरी मां को सबने मिलकर मार डाला। सबको जेल भेजा जाए।
श्वेता अपने पीछे तीन बेटियां सबसे बड़ी अदिति सिंह 14, अभिका सिंह उर्फ गौरी 10 और अविष्का उर्फ बब्बू 4 को छोड़ गई है।
यूपी के बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत पर पूर्व डीआईजी ससुर, भाजपा नेता पति, सास और हाईकोर्ट के अधिवक्ता जेठ पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोशल मीडिया में श्वेता की बेटियों का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दादा-दादी पर गंभीर आरोप लगाए गए है।#Banda pic.twitter.com/V9kvLvflCK
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 29, 2022
अदिति और गौरी के मुताबिक, श्वेता सिंह को बाबा, दादी और पिता प्रताडि़त करते थे। बेटा न होने को लेकर अक्सर ताने देते थे। सोसाइटी में मां को बेइज्जत किया जाता था।
बेटियों के अनुसार, उनके बाबा कहते थे कि लड़कियों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाओ। लड़का चाहिए था। तलाक दे दो। दूसरी शादी कर लो। गालियां देते थे। मां को सबने मिलकर मार डाला। सबकी गिरफ्तारी की जाए।
दीपक घर से भागने से पहले अपनी मझली बेटी अभिका को सर्वोदयनगर स्थित स्कूल लेने गया था। बेटी को स्कूल से लाकर घर के पास सड़क पर उतारा। कहा कि तुम्हारी मां मर चुकी है।
22 अप्रैल को बुआ के सामने हत्या की कही थी बात
22 अप्रैल को दीपक और श्वेता के बीच लड़ाई हुई थी। पड़ोस में ही रहने वाली मुन्नी बुआ समझाने पहुंची थीं। उनके सामने दीपक ने श्वेता सिंह को गालियां दी थीं। हत्या की बात कही थी।
दीपक की गालीगलौज और हत्या की धमकी का वीडियो खुद श्वेता सिंह ने बनाया था। वीडियो अपने मायका पक्ष को भेजा था।
विधानसभा चुनाव में बहन से बढ़ी थीं दूरियां
श्वेता सिंह की मझली बहन की भी शादी बांदा में हुई है। लेकिन दोनों बहनों में विधानसभा चुनाव के चलते दूरियां बढ़ गई थीं। यह बाते खुद श्वेता की मछली बहन करिश्मा ने रोते हुए बताया।
कर्वी के रहने वाले धर्मवीर सिंह ग्वालियर में आरटीओ हैं। उनके 5 बच्चों में श्वेता सबसे बड़ी थी। दूसरे नंबर पर बेटी प्रिया सिंह चंदेल है, जिनकी शादी फतेहपुर में हुई है। तीसरी बेटी करिश्मा है जिनकी शादी बांदा के बसपा नेता जयराम सिंह के छोटे भाई शशांक शेखर सिंह से हुई है।
यह भी पढ़ें : असम में बोले मोदी, कहा-पहले जहां गोलियों की आवाज सुनाई…
यह भी पढ़ें : VIDEO:बेटे की मौत पर मां रो रही थी लेकिन SDM बोल रही थी-‘बस! बहुत हो गया, चुप रहो’
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					