जुबिली न्यूज डेस्क
दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए गए हैं। दादर नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव के एक होटल में सोमवार को शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1363800811562618880?s=20
58 वर्षीय मोहन डेलकर सात बार सांसद चुने गए थे। वह पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थक थे और मोदी सरकार की नीतियों का अक्सर समर्थन करते दिखते थे। वह प्रखर वक्ता थे और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर अक्सर प्रमुखता से अपनी बात संसद में रखते थे। 19 दिसंबर 1962 को सिलवासा में जन्मे देलकर का पूरा नाम मोहन संजीभाई देलकर था।

पुलिस अधिकारी ने निर्दलीय सांसद के शव के पास से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट मिलने की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। डेलकर कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय मामलों संबंधी लोकसभा की स्थायी समिति के सदस्य थे। वहीं वह गृह मंत्रालय संबंधी निम्न सदन की सलाहकार समिति के सदस्य थे।
मोहन देलकर ने 2019 लोकसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और बीजेपी के नथुभाई गोमनभाई पटेल को नौ हजार वोटों से शिकस्त दी थी। मोहन देलकर ने 2019 में सातवीं बार लोकसभा का रास्ता तय किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
