न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान के पति द्वारा अपने तीन साथियों के साथ कथित रूप से एक दलित महिला से उसके मासूम बच्चों की मौजूदगी में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
जाफरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह घटना तीन-चार दिन पहले की है। एक दलित महिला रात में अपने घर में दो मासूम बच्चों के साथ थी। उसका पति परदेश में मजदूरी कर रहा है।
ये भी पढ़े: डिजिटल होंगे योगी के मंत्री- विधायक

तभी ग्राम प्रधान का पति मुन्ना द्विवेदी शराब के नशे में अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुसकर बच्चों के सामने ही सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर सभी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा-376डी, 452, 506 आईपीसी और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
ये भी पढ़े: यूपी का राजदरबार : अंतिम चेतावनी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
