Sunday - 7 January 2024 - 1:42 PM

मंदिर ट्रस्ट में दलित समाज से भी होगा एक सदस्य

संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में एक सदस्य दलित समाज से अवश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे। सरकार ने तय किया है कि इसमें दलित समाज से एक सदस्य को जगह दी जाएगी।

योगी ने अपने ट्विट में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला दलित समाज के कामेश्वर चौपाल जी ने रखी थी।

ये भी पढ़े: देशभर के कॉपरेटिव बैंक को रेगुलेट करेगी RBI

ट्रस्ट के 15 सदस्यों में भी हमेशा एक सदस्य दलित समाज से जरूर होगा। योगी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से ट्रस्ट के ऐलान के बाद कहा कि अवधपुरी में श्री राम जन्मभूमि पर स्थापित होने वाला मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक स्थल होगा। पांच दशकों की प्रतीक्षा के बाद अब जल्दी ही भव्य-दिव्य मंदिर में श्रीराम विराजमान होंगे।

ये भी पढ़े: अब फर्जी वीडियो पर नजर रखेगा Twitter, शेयर करते ही मिलेगी चेतावनी

योगी ने कहा कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में पूरी तरह सक्षम होगा।

नए ट्र्स्ट में नामों पर अटकलें

इस बीच ट्रस्ट के ऐलान के बाद नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। केंद्र के ऐलान के बाद अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम दास छावनी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

महंत की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे महंत नृत्य गोपाल दास के बारे में पहले से ही चर्चा थी कि वे नए ट्रस्ट का हिस्सा हो सकते हैं।

उनके उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने भरोसे के साथ कहा था कि महंत जी का सदस्य बनना तय है। उन्होंने कहा कि मंदिर में ट्रस्ट के आकार लेने के बाद भव्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े: सिस्टम की धीमी चाल के आगे बौने हुए करोड़ों किसानों के बैंक खाते

गौरतलब है कि अदालत का फैसला आने के बाद नृत्य गोपाल दास के बारे में एक अन्य आश्रम की विवादित टिप्पणी के बाद काफी हंगामा हुआ था और पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा था।

अयोध्या के संतों महंतों ने ट्र्स्ट के ऐलान पर संतोष जाहिर किया है। राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम विलास वेदांती ने ट्रस्ट के ऐलान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

वेदांती ने कहा कि महंत नृत्यगोपाल दास नए ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं। वेदांती ने कहा कि मंदिर का आकार व परिसर बड़ा होगा और मंदिर विशाल बनेगा।

ये भी पढ़े: आखिर क्यों चर्चा में है मोदी समर्थक यह महिला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com