
इस साल बॉलीवुड में कई किन्ड्स स्टार एंट्री करने जा रहे हैं. अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 में एक नहीं दो स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रहे है।
सूत्रों की माने तो, सलमान की अपनी भांजी एलिजा अग्निहोत्री इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रख सकती हैं. एलिजा इस फिल्म में क्या रोल निभाएंगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
बतादें एलिजा सलमान की बड़ी बहन अलविरा की बेटी हैं जिनकी शादी एक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अगिनहोत्री से हुई है।
वहीं, इस फिल्म के लिए जो दूसरा नाम महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी का है। अश्वमी का रोल एक ऐसी लड़की का होगा जिसे फिल्म में चुलबुल पांडेय बने सलमान खान बचाएंगे।
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सलमान के अपोजिट रज्जो के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा हैं।
INS विक्रमादित्य में लगी आग, एक अधिकारी की मौत
दबंग 3 की महेश्वर और मांडू में शूटिंग पूरी होने के बाद महाराष्ट्र के वाई में करीब 80 दिन का शेड्यूल है। फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
