Thursday - 30 October 2025 - 11:34 AM

Cyclone MONGA का असर यूपी में भी दिखेगा! 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) का असर अब उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी 30 और 31 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों — खासकर पूर्वांचल और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर समेत 31 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: पूर्वांचल में मूसलाधार बारिश, पश्चिम में हल्की बूंदाबांदी

मौसम विभाग के मुताबिक,

  • पूर्वी यूपी (Eastern UP) के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होगी।

  • वहीं, पश्चिमी यूपी (Western UP) में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

  • 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और पेड़ों या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों।

मोंथा का असर किन जिलों में सबसे ज्यादा होगा

मौसम विभाग के अनुसार तूफान मोंथा का सबसे ज्यादा असर इन जिलों में रहेगा:
गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और जौनपुर।इन जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं, मेघ गर्जन और वज्रपात (Lightning Strike) की संभावना जताई गई है।

बारिश वाले अन्य जिले

इसके अलावा इन जिलों में भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना है:
बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, महाराजगंज — यहां गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है।

जबकि ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और सिद्धार्थनगर में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन इन जिलों में कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

तापमान में आएगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग ने बताया है कि

  • अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 5-8°C तक की बढ़ोतरी होगी।

  • इसके बाद अगले 24 से 48 घंटों में तापमान में 3-5°C की गिरावट दर्ज की जाएगी।

  • वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा

इस बदलाव से ठंड का अहसास पहले से बढ़ेगा और हवा में नमी के कारण धुंध (Fog) की स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं बरसी ‘कृत्रिम बारिश’: कांग्रेस बोली—‘करोड़ों रुपये की बारिश चोरी हो गई!’

सावधानी बरतें — मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से कहा है कि

  • बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने से बचाव के लिए खुले स्थानों से दूर रहें।

  • किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों की कटाई या सुखाने का काम फिलहाल रोक दें।

  • पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com