जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।
चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर समय-समय मैसेज भी वायरल होते हैं। वायरल मैसेज में कई तरह-तरह के दावे भी किये जाते हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि वायरल मैसेज पूरी तरह से सही हो।
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहाहै कि नोट पर कुछ लिख देने से उसकी वैल्यू खत्म हो जाती है। ऐसे में आपको इस पूरे सच से पर्दा उठाने जा रहा है।

RBI के नोट के नियम की माने तो रिजर्व बैंक लोगों से अपील करता है कि नोट पर कुछ भी लिखने से बचें। इससे नोट की वैधता तो खत्म नहीं होगी, लेकिन उसकी लाइफ कम हो जाएगी।
बैंक ने बताया कि करेंसी पर पेन चलाना उसके जीवन को कम करता है.क्लीन नोट पॉलिसी’ के जरिए लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वो नोट पर कुछ भी लिखने से बचें। इससे आप अपने देश कि ही करेंसी की ही लाइफ कम कर रहे हैं। किसी भी बैंक या ब्रांच में जाकर अपनी पुरानी कटी-फटी नोट को बदलवा सकते हैं।हालाँकि आप नोट पर कुछ भी लिखने से बचेंतो बेहतर होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
