Saturday - 6 January 2024 - 4:46 PM

अमेरिका के इस कदम से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को लगा झटका

जुबिली न्यूज डेस्क

जब सत्ता बदलती है तो दूसरे देशों के बीच रिश्तों में भी बदलाव देखने को मिलता है। अमेरिका में बाइडेन के आने के बाद से काफी कुछ बदलता नजर आ रहा है।

अमेरिका में बाइडन के आने के बाद से अमेरिका और सऊदी अरब के बीच रिश्तों में बदलाव दिख रहा है। अमेरिका अब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान के बजाय किंग सलमान को ज़्यादा तवज्जो दे रहा है।

बाइडेन से पहले जब डोनॉल्ड ट्रंप राष्टï्रपति थे तो क्राउन प्रिंस अमेरिका और सऊदी के संबंध के केंद्र में थे।

क्राउन प्रिंस की ट्रंप के दामाद जैरड कशनर से अच्छी दोस्ती थी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पास्की ने मंगलवार को कहा, ”अमेरिका सऊदी अरब से संबंध में बदलाव करने जा रहा है। हम अब राष्ट्रपति के समकक्ष से बात करेंगे और सऊदी के राष्ट्रपति यानी बाइडन के समकक्ष वहां के किंग हैं।”

अमेरिका के इस रूख से अब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब सीधे राष्ट्रपति बाइडन से डील नहीं कर पाएंगे। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन क्राउन प्रिंस के समकक्ष हैं।

क्राउन प्रिंस सऊदी अरब में अपने पद के हिसाब से उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं।

ये भी पढ़े : ‘प्रधानमंत्री जी बोलते बहुत हैं ,जो बोलते हैं वे काम नहीं करते’

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने संसद में रेप की घटना पर मांगी माफी 

हालाँकि 2015 में क्राउन प्रिंस बनने के बाद से 85 साल के किंग सलमान के बदले उन्हें ही असली शासक माना जाता है।

जानकारों के अनुसार अमेरिका के इस बयान से पता चलता है कि कैसे ट्रंप प्रशासन से अलग बाइडन प्रशासन सऊदी अरब से डील करना चाहता है। ट्रंप प्रशासन ने मध्य-पूर्व की नीति में सऊदी अरब को केंद्र बिंदु बनाकर रखा था।

इतना ही नहीं डोनॉल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद परंपरा को तोड़ते पहले पहला विदेशी दौरा सऊदी का किया था।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति कनाडा या मेक्सिको जाते थे।अब ये सारी चीजें इतिहास बनती दिख रही हैं।

बाइडन के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका ने सऊदी अरब को कुछ हथियार देने पर भी रोक लगा दी। बाइडेन प्रशासन ने कहा कि यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले युद्ध को जल्द ही खत्म करना होगा।

ये भी पढ़े : कौन है ये मॉडल जो केवल अपनी खूबसूरती नहीं बल्कि…

ये भी पढ़े : क्‍या राम मंदिर और एक्सप्रेसवे का ‘डबल इंजन’ योगी को दिला पाएगी जीत

बाइडन ने ये भी कहा है कि सऊदी अरब मानवाधिकार के रिकॉर्ड को सही करे। हालांकि किंग सलमान की तबीयत बहुत ठीक नहीं रहती है लेकिन अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अब बाइडेन का सीधा संपर्क क्राउन प्रिंस से नहीं बल्कि किंग सलमान से होगा।

हालांकि अमेरिका ईरानी आक्रामकता से सऊदी की सुरक्षा के लिए अब भी प्रतिबद्ध है लेकिन यमन में युद्ध को किसी भी सूरत में बंद करना चाहता है और इसके लिए सऊदी अरब को भी तैयार होना होगा।

अमेरिका से बदलते रिश्तों के बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर बात की है। इसके अलावा इलाके में बदलते समीकरण के बीच तेल की कीमतों में स्थिरता पर भी बात की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com