Friday - 26 December 2025 - 5:26 PM

कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़, बीच शो में नाराज होकर उतरे कैलाश खेर

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मशहूर गायक कैलाश खेर का भव्य कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। हालांकि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम उस वक्त विवादों में आ गया, जब दर्शकों के हुड़दंग के चलते कैलाश खेर को बीच में ही अपना शो रोकना पड़ा।

यह कॉन्सर्ट 25 दिसंबर को आयोजित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और भीड़ के बेकाबू होने से माहौल बिगड़ गया। इस घटना के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

स्टेज की ओर बढ़ी भीड़, बिगड़ा माहौल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कैलाश खेर ने दर्शकों से शांति बनाए रखने की अपील की, उसी दौरान कुछ लोग बैरिकेड्स कूदकर स्टेज की ओर बढ़ने लगे। इससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और स्थिति बेकाबू हो गई।इसी दौरान कैलाश खेर ने नाराजगी जताते हुए शो रोकने की चेतावनी दी।

“प्रशंसा की और आप जानवरगिरी कर रहे हैं”

वीडियो में कैलाश खेर कहते नजर आ रहे हैं,
“कोई भी हमारे इंस्ट्रूमेंट्स और इक्विपमेंट्स के पास आया तो हम शो बंद कर देंगे। हमने आपकी इतनी प्रशंसा की और आप जानवरगिरी कर रहे हैं। प्लीज ऐसा मत करिए।”उनके इस बयान से साफ जाहिर था कि वह दर्शकों के व्यवहार से बेहद निराश थे।

पुलिस से भी मांगी सुरक्षा

कॉन्सर्ट के दौरान जब भीड़ लगातार स्टेज के पास आती रही, तो कैलाश खेर ने पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील भी की। उन्होंने मंच पर मौजूद कलाकारों और तकनीकी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

हालांकि, बार-बार अपील के बावजूद भीड़ पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। आखिरकार, हालात को देखते हुए कैलाश खेर ने अपना परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दिया और मंच छोड़कर चले गए

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने कलाकार के सम्मान और सुरक्षा पर सवाल उठाए, वहीं कुछ लोगों ने आयोजकों की व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com