न्यूज़ डेस्क
इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पिता बनने वाले है। इस बात की जानकारी रहाणे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी राधिका के साथ दो तस्वीरें शेयर कर दी है। इसमें उनकी पत्नी का बेबी बंप दिख रहा है। इन तस्वीरों में दोनों मराठी परिधान में नजर आ रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज ने जो फोटो शेयर की है वो गोद भराई की है।
आपको बता दें कि रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों का घर आसपास ही था। उनकी दोस्ती समय के साथ- साथ प्यार में बदल गई और 26 नवंबर 2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
रहाणे होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा चुने गये है। इससे पहले रहाणे 16 जुलाई तक इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन अब वह वापस देश लौट आए हैं। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्वास है कि वह इस दौरे पर खरे उतरेंगे। वहीं, रहाणे को वनडे सीरीज में जगह नहीं मिलने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सवाल खड़े किये थे।
इंग्लैंड में भारतीय टीम जिस समय वर्ल्ड कप खेल रही थी, उस समय रहाणे वहां पर काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे। इसमें वह 13 पारियों में सिर्फ एक ही शतक लगा पाए थे। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। 20 मई को अपने पहले काउंटी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 119 रन बनाए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

